Breaking Newsखेलदेशराज्यहोम

दिल्ली में हुई यूथ गेम्स फेडरेशन नेशनल चैंपियन में गहरौली के युवाओं द्वारा गोल्ड ट्रॉफी व कई मेडल जीतकर आने पर हुआ जोरदार स्वागत

दिल्ली में हुई यूथ गेम्स फेडरेशन नेशनल चैंपियन में गहरौली के युवाओं द्वारा गोल्ड ट्रॉफी व कई मेडल जीतकर आने पर हुआ जोरदार स्वागत

India now24 पत्रकार पी.के. वर्मा की रिपोर्ट

जनपद रायबरेली
रायबरेली जिले के तहसील लालगंज विकासखंड सरेनी के अंतर्गत ग्राम सभा गहरौली गांव के विवेक सिंह कछवाह अमन सिंह आदित्य सिंह ने राजीव गांधी नेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम न्यू दिल्ली मे अंदर 19 में यूपी की टीम ने हरियाणा 4 पॉइंट से हराकर गोल्ड मेडम प्राप्त किया इससे कि प्रदेश के साथ-साथ जिले और गांव का भी नाम रोशन हुआ
और युवाओं द्वारा गोल्ड ट्रॉफी व कई मेडल जीत कर आने पर रण क्षेत्र के कुछ सम्मानित लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया l

Related Articles

Back to top button