Breaking Newsदेशराज्यहोम

छत्तीसगढ़ – जिले में पोषण माह के तहत आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता कर रहे विभिन्न कार्यक्रम, सुपोषित रहने हेतु बताए गए पोषण के पांच सूत्र

जिले में पोषण माह के तहत आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता कर रहे विभिन्न कार्यक्रम, सुपोषित रहने हेतु बताए गए पोषण के पांच सूत्र…
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाउ २४
छत्तीसगढ़
सूरजपुर/15 सितम्बर 2021/ जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में आंगनबाड़ियों में पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा गृहभेंट, सर्वे कर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की उंचाई एवं वजन लेने का अभियान चलाया जा रहा है। 01 से 07 सितम्बर तक पोषण वाटिका एवं पौध-रोपण थीम के तहत आँगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, पंचायत भवन अन्य सार्वजनिक स्थल पर पोषण वाटिका के माध्यम से पौध रोपण, किचन गार्डन तथा संबंधित कैम्पस एवं भवन परिसर में न्यूट्री गार्डन को बढ़ावा देना, गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता, आँगनबाड़ी केन्द्रों के लिए पोषण वाटिका प्रतियागिता का आयोजन किया गया है। इसके अलावा केम्प लगाकर स्वच्छता एवं कोविड टीकाकरण के सबंध में संवेदीकरण, जागरूकता कार्यक्रम चला कर लोगो को केंद्र तक पहुंचाने का कार्य जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहे हैं।

दूसरे सप्ताह 8 से 15 सितम्बर तक पोषण के लिए योग एवं आयुष का उपयोग थीम के तहत आयुष पद्धति का पोषण के लिये जागरूकता अभियान, गर्भवती महिलाओं, स्कूल के बच्चों एवं किशोरियों के लिए योगाभ्यास, सरकारी एवं व्यवसायिक संस्थानों में पाँच मिनट का योगा प्रोटोकाल सत्र, महिलाओं एवं बच्चों के लिए फ्री ऑनलाईन योग कोर्स, गर्भावस्था के दौरान एनीमिया के लिए आयुष-आँगनबाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण तथा गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण की रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज बुधवार को जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा गृहभेंट के माध्यम से महिलाओ को पोषण के पांच सूत्र के बारे में जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button