
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।01/01/026को
गाजीपुर पुलिस का साइबर अपराध पर बड़ा प्रहार, सभी थानों में साइबर सेल गठित

गाजीपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की 10 प्राथमिकताओं में शामिल साइबर अपराध से बचाव व प्रभावी कार्रवाई के क्रम में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में साइबर सेल का गठन कर उन्हें सुदृढ़ किया गया है। मानक के अनुरूप प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती करते हुए सभी साइबर सेल को अपग्रेड किया गया।इसका वर्चुअल उद्घाटन 1 जनवरी 2026 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की उपस्थिति में किया गया।पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में जनपद में साइबर अपराध से जुड़ी कुल 5012 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम, शेयर मार्केट ट्रेडिंग व सोशल मीडिया अपराध शामिल हैं। इनमें से 3222 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। वर्ष 2025 में साइबर थाना व अन्य थानों पर 211 साइबर अभियोग पंजीकृत कर संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई।त्वरित कार्रवाई के तहत 3.33 करोड़ रुपये संदिग्ध खातों में होल्ड कराए गए, जबकि 1.25 करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए। साथ ही 1523 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया।साइबर अपराध से बचाव हेतु जनपद में स्कूलों, महाविद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, बैनर व जागरूकता अभियानों के माध्यम से आमजन को सतर्क किया जा रहा है।



