गुरुग्राम : सेक्टर 67 किया गया अर्बाना गीरी का आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाऊ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
गुरुग्राम- सेक्टर 67 किया गया अर्बाना गीरी का आयोजन
लोगों ने की बढ़-चढ़कर की शिरकत
डांस ,योग व् साइक्लिंग का जम उठाया लुत्फ़
मार्किट के दुकानदारों ने शुरू किया है अर्बाना गिरी का चलन
वीओ 1
वो सुबह कितनी प्यारी थी, जब हम ताजी हवा में सांस ले सकते थे। दोस्तो और परिवार के साथ सुबह बिता सकते थे। मोबाइल फोन को दूर रख और वट्सअप चैट को भूल कर योग ,साइकलिंग एवम डांस का लुत्फ उठा सके के लिए अर्बाना गिरी का आयोजन किया गया। इसमें सेकड़ो लोगो ने पहुच कर अपनी सुबह को खुशनुमा बनाया।
बाइट-सुधा बैंगनी आयोजक
बाइट-अलोक अरोरा शाप कीपर अर्बाना
वीओ 2
खैर कोरोना काल के दौरान अंतराल लम्बा और दर्दनाक था, लेकिन स्वास्थ्य सुबह ने एक बार फिर दस्तक दी। साइबर सिटी के सेक्टर 67 में आयोजित अर्बाना गिरी में दुकान मालिको ने अपने स्वयम के संस्करण के साथ राहगीरी की अवधारणा का पुनर्जन्म करने के लिए एक साथ आए। राहगीरी में साइकलिंग, स्केटिंग, नृत्य जैसी अनेक प्रतियोगिताओ का गुरुग्राम के नागरिकों ने जम कर लुत्फ उठाया। वही इस राहगीरी में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।
बाइट-मनीषा और रजनी पार्टीसबेंट
वीओ 3
कोरोना महामारी के बाद साइबर सिटी में फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देने के लिए प्लेक और पुशअप जैसी प्रतियोगिताओं को लोगो ने खूब सरहाया। अर्बाना गिरी का आयोजक सुधा और सिद्धार्थ व आलोक अरोरा की माने तो इसका एक ही मकसद है लोगो को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने का।