गुरुग्राम रोटरी ब्लड सेंटर ने पीड़ित बच्चों के साथ मनाया विश्व थैलेसीमिया दिवस

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम(रोटरी ब्लड सेंटर ने पीड़ित बच्चों के साथ मनाया विश्व थैलेसीमिया दिवस
थैलेसीमिया रोगियों को मुफ्त सेवाएं देने को रोटरी ब्लड सेंटर संकल्पित: डॉ. मुकेश शर्मा
गुरुग्राम: रोटरी थैलेसीमिया सेंटर गुरुग्राम ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों ने रोटेरियन की उपस्थिति में एनिवर्सरी केक काटा। रोटरी ब्लड बैंक के प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रोटेरियन डॉ. मुकेश शर्मा, महासचिव रोटे.कंवल सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष रोटे. पवन सपरा, रोटरी क्लब ऑफ गुरुग्राम साउथ सिटी कम्युनिटी सर्विसेज सोसाइटी और रोटरी ब्लड एंड थैलेसीमिया सेंटर गुरुग्राम के स्टाफ और सभी सदस्य गणों ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के बीच केक व नमकीन बांटकर उनके साथ खुशियां मनाई और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का सहयोग करते रहने का संकल्प लिया गया। डॉ. मुकेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों के थैलेसीमिया रोगियों को पूरी तरह से नि:शुल्क रक्त, दवाइयां और प्लाज्मा प्रदान करने की सेवा करता रहेगा। डॉ. मुकेश शर्मा ने प्रतिबद्धता दोहराई कि थैलेसीमिया रोगियों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी लंबी उम्र के लिए रोटरी ब्लड बैंक और थैलेसीमिया सेंटर संकल्पित और समर्पित होकर काम करता रहेगा डॉ मुकेश शर्मा ने बताया कि रोटरी थैलेसीमिया सेंटर 2019 में स्थापित एक अत्याधुनिक पूरी तरह से वातानुकूलित केंद्र है। इसमें 130 से अधिक पंजीकृत मरीज हैं जिन्हें हर 15 से 20 दिनों में बिल्कुल मुफ्त रक्त चढ़ाया जाता है, जिसके बिना उनका जीवित रहना असंभव होगा। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि विश्व थैलेसीमिया दिवस पर हम सभी को इस बीमारी से देश को मुक्त करने और इससे पीड़ित बच्चों को स्वस्थ करने में सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए।