गोरखपुर पुलिस ने शुरू किया CEIR पोर्टल, ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं कंप्लेन

गोरखपुर पुलिस ने शुरू किया CEIR पोर्टल, ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं कंप्लेन
गोरखपुर जिला संवाददाता
इंडिया नाउ 24 तपन बोस
अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो अब टेंशन वाली कोई बात नहीं है। क्योंकि, अब आपको मोबाइल तुरंत ब्लॉक तो होगा ही साथ ही उसके वापस मिलने की भी उम्मीद रहेगी। इसके लिए भारत सरकार ने सेंट्रल इक्यूमेंट आईडेंटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल लांच किया है। जिसकी मदद से चोरी या गायब हुआ मोबाइल पुलिस आसानी से ढुंढ लेगी।
इसके साथ ही साथ ही मोबाइल का गलत इस्तेमाल भी नहीं हो सकेगा। साल 2019 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पोर्टल को महाराष्ट्र और दिल्ली में शुरू की गई थी। इसकी सफलता के बाद अब इसे गोरखपुर समेत पूरे देश में शुरू किया जा रहा है।
CEIR के बारे में जानकारी देते हुए गोरखपुर के SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, मोबाइल खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर यूजर को सबसे पहले यूपी पुलिस के पोर्टल यूपी कॉप पर ऑनलाइन सूचना दर्ज करानी होगी। इसके बाद CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल और IMEI नंबर ब्लॉक कराना होगा। रिपोर्ट दर्ज कराते ही गायब या चोरी हुआ मोबाइल कोई भी यूज करेगा तो इसकी सूचना CEIR पोर्टल के जरिए तत्काल पुलिस को मिल जाएगी।
हर जिले का अलग-अलग एप
SP सिटी ने बताया, प्रदेश के जितने भी जिले हैं, उनका अलग-अलग एप होगा। CEIR पोर्टल में पहले से ही में देश भर के मोबाइल का डेटाबेस होता है। ऐसे में जैस ही ब्लैक लिस्टेड किया मोबाइल कहीं भी कोई उसे इस्तेमाल करेगा है तो तत्काल CEIR इस ट्रैक कर लेगा। साथ ही यह पोर्टल संबंधित जिले की पुलिस को भी इसकी सूचना भेज देगा। ताकि उस जिले की पुलिस सूचना के आधार पर गायब मोबाइल बरामद कर सके।
मोबाइल मिलने पर खुद कर सकते हैं अनब्लॉक
इतना ही नहीं, खोया या फिर चोरी हुआ मोबाइल यूजर को वापस मिल जाता है तो वे CEIR पोर्टल पर जाकर खुद ही अपना मोबाइल अनब्लॉक भी कर सकता है। इसके लिए भी पोर्टल पर जाना होगा।
थानों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
SP सिटी ने बताया, अब आम पब्लिक को अपना खोया या चोरी हुआ मोबाइल सर्विलांस पर लगवाने के लिए पुलिस थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से पब्लिक को घर बैठे सुविधा मिलेगी। साथ ही पुलिस का भी काम आसान हो जाएगा। यह पोर्टल शुरू हो चुका है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से सबंधित सूचना अब इस पोर्टल पर दर्ज करा सकता है।
ताकि न हो सके मिस यूज
दरअसल, चोरी या गायब मोबाइल से ही देश विरोधी गतिविधियों को भी अंजाम देना आसान होता है। इसलिए जालसाजी और आतंकवादी गतिविधियों में ऐसे ही मोबाइल का यूज किया जाता है, जो किसी अन्य के नाम से हो। ऐसे में सरकार की मंशा है कि पूरे भारत में ऐसे मोबाइल को ब्लॉक कर गलत गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके।