Breaking Newsमहाराष्ट्रराजनीतीराज्यहोम

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख और वर्षा गायकवाड पर FIR दर्ज

कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान हवा में तलवार लहराने के मामले में महाविकास आघाडी सरकार के दो मंत्रियों असलम शेख और वर्षा गायकवाडा समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है

दोनो मंत्रियों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट और मुंबई पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है
दरअसल, कांग्रेस के अल्पसंख्य विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरान प्रतापगढी के मुुंबई दौरे के दौरान एक स्वागत कार्यक्रम हुआ था इसमें शेख , गायकवाड और प्रतापगढी हवा में तलवार लहराते नजर आए थे. शेख ने खुद सोशल मीडिया के जरिए कार्यक्रम की तस्वीरे साझा की थी इसके बाद भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने मुंबई से शिकायत करते हुए कहा था कि वह इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर अपनी निष्पक्षता का सबूत दे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 4, 27 के साथ बॉम्बे पुलिस कानून की धारा 37 (1) (3), 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है इससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद जश्न मनाने के दौरान हवा में तलवार लहराने के आरोप में पुलिस ने कंबोज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी

Related Articles

Back to top button