Breaking Newsदेशराज्यहोम
फतेहपुर : पैदल गस्त व अर्दली रूम थाना खागा

फतेहपुर पुलिस
पैदल गस्त व अर्दली रूम थाना खागा
आज दिनांक 22.06.2022 को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खागा द्वारा मय भारी पुलिस बल के साथ थाना खागा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा खागा में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पैदल गस्त किया गया।
रास्ते मे हुए अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही थाना खागा का अर्दली रूम किया गया। थाने में महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर साइबर हेल्प डेस्क का जायजा लिया गया। अर्दली रूम में लंबित विवेचनाओं/जाँच अहकामात के शीघ्र निस्तारण एवं लंबित मामलों के शीघ्र अनावरण कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी खागा उपस्थित रहे। Balram Singh (India Now24)