Breaking Newsचुनावराजनीतीराज्य

मतदान होने के बाद EVM हुई गायब, अब इस बूथ पर फिर से होगा मतदान

प्रयागराज. हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर बूथ की मतदान के बाद ईवीएम मशीन हो गई है. इसके बाद संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेशन सिंह ने पुनर्मतदान का आदेश जारी कर दिया है इस विधानसभा पर पांचवें चरण में मतदान हुुआ था लेकिन बाद में जब ईवीएम की गिनती की गई तो मानिकपुर बूथ की ईवीएम गायब मिली. चुनाव आयोग का कहना है कि संबधित अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. अब यहां पर छठे चरण के मतदान यानि तीन मार्च को फिर से मतदान होगा

पांचवे चरण के मतदान में हंडिया में भी मतदान हुआ था. हंडिया विधानसभा के बूथ नंबर 311 प्राइमरी विद्याललय मानिकपुर में 1058 वोटर हैं. इसमें 545 पुरूष और 513 महिलाएं हैं पांचवें चरण में जब यहां पर मतदान हुआ था तो 287 पुरूषों और 343 महिलाओं ने मतदान किया था. शाम छह बजे तक यहां पर करीब साठ प्रतिशत मतदान हुआ था मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी और कर्मचारी मुंडेरा मंडी में ईवीएम जमा करने के लिए चले गए

जब वह मुंडेरा मंडी पहुंचे तो उनकी ईवीएम गायब थी. उन्होंने सोमवार को इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी को दी ईवीएम की तलाश की गई लेकिन ईवीएम नहीं मिली शाम को इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दी गई. इसके बाद चुनाव आयोग ने छठवें चरण के मतदान में यहां पर भी मतदान कराने का फैसला लिया. ईवीएम गायब होने से चुनाव आयोग ने यहां पर मतदान को शून्य मान लिया है और अब यहां पर तीन मार्च को मतदान होगा जबकि मतगणना दस मार्च को होगी

Related Articles

Back to top button