दिल्ली मे खोला गया सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से भारत में सबसे बडा किडणी डायलशीश हसपताल
गिदडबाहा 7/3/21 (संजीव कुमार) आज दिल्ली मे दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से भारत का सबसे बड़ा किडणी डायलशीश हसपताल खोला गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा जी ने कहा कि इस हसपताल मे सेहत संबंधी सभी सुविधाएं मुफत मे दी जाएगी और हसपताल मे कोई भी बिलिग काऊंटर नही होगा। उनहोंने वताया कि हसपताल मे गुरू जी का लंगर भी शुरु किया गया है।