गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नव देव-मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा होगी मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नव देव-मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा होगी मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
गोरखपुर जिला संवाददाता
इंडिया नाउ 24 तपन बोस
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नव देव-मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके उपलक्ष्य में आज सोमवार से 21 मई तक दो चरणों में कथाओं का आयोजन शुरू हो रहा है। सोमवार से शिव महापुराण की कथा शुरू हो रही है, तो 15 मई से श्रद्धालु श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर सकेंगे। शिव महापुराण की कथा का वाचन 14 मई तक बालकदास जी करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे। सीएम योगी आज शाम तक गोरखपुर आ जाएंगे।
इससे पहले दोपहर बाद 2:30 बजे से गुरु गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह से निकलने वाली शोभायात्रा में विविध वाद्य यंत्रों की धुन के बीच पोथी लेकर कथा वाचक, यजमान और साधु-संत शामिल होंगे। शोभायात्रा कथा स्थल महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जाएगी।
वहीं, 15 से 21 मई तक वृंदावन के डॉ. श्याम सुंदर पराशर श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे। शिव महापुराण की कथा का श्रवण महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में अपराह्न 3.00 बजे से 6.00 बजे तक किया जा सकेगा। मंदिर के मुख्य पुजारी कमलनाथ ने बताया कि 21 मई को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सभी देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।