Breaking Newsदेशराज्यहोम

सी.आई.ए. स्टाफ ने हथियारों सहित 2 गैंगस्टर को गिरफ्तार, मामला दर्ज

जालंधर 24-4-2023

रिपोर्टर-दिपांशु नारंग

इंडिया नाउ 24, ब्यूरो चीफ जालंधर

सी.आई.ए. स्टाफ के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी जब 2 गैंगस्टरों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया। कमिश्नर पुलिस अमृतसर द्वारा आसामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई। इसके तहत पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर गुजरपुरा के आरोपी साहिब गरदेवा व मंगल सिंह को काबू करके उनसे 1 पिस्टल सहित मैगजीन और 4 रौंद .32 बोर बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी साहिब गरदेला गैंगस्टर सिमरनजीत जुझार गैंग से संबंध रखता है और मंगल सिंह गैंगस्टर शामा डोन का भाई है। गिरफ्तार गैंगस्टरों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और इनसे गहनता से पूछताछल की जाएगी। जानकारी के अनुसार साहिब गरदेला के खिलाफ कत्ल, इरादा कत्ल व आर्म्स एक्ट के अधीन 3 और मंगल सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन एक मुकद्दमा दर्ज है।

Related Articles

Back to top button