Breaking News

गुरुग्राम : ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशंस वर्कर यूनियन ने की कादीपुर , न्यू कालोनी एवं न्यू पालम विहार सब यूनिट पर मीटिंग।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशंस वर्कर यूनियन ने की कादीपुर , न्यू कालोनी एवं न्यू पालम विहार सब यूनिट पर मीटिंग।

मीटिंग को संबोधित करते हुए राज्य चेयरमैन श्री देवेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार तेजी से सरकारी विभागों का निजीकरण कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा शासित पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ का बिजली विभाग इसका ताजा उदाहरण है। चंडीगढ़ का बिजली विभाग मुनाफे में था। और सरकार को करोड़ों रुपए कमा कर दे रहा था। केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ बिजली विभाग का निजीकरण करते हुए इसे एक निजी कंपनी के हाथों में सौंप दिया।

एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन में 24% वृद्धि की है। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में मात्र 2 % वेतन वृद्धि की है। जो कि कर्मचारियों के साथ एक भद्दा मजाक है।

पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग, निजीकरण और ठेका प्रथा पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग को लेकर 20 मई 2025 को पूरे देश का कर्मचारी हड़ताल पर जाएगा।

आज की मीटिंग में मुख्य रूप से बिजली कर्मचारी नेता उप प्रधान सुदामपाल मान, उप प्रधान मैडम सरोज, राज्य सचिव सुशील शर्मा, सर्कल सचिव अमरजीत जाखड़ एवं सच्चितानंद, गुरुग्राम यूनिट प्रधान पवन गोयल, मानेसर यूनिट प्रधान सतेंदर यादव, सब यूनिट प्रधान प्रदीप यादव, नीरज दहिया, किरण सैनी, सतीस, अनुराग ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

अमरजीत जाखड़9991939264
सर्कल सचिव, गुरुग्राम
ऑल हरियाणा पावरकॉरपोरेशंस वर्कर यूनियन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button