बस्ती : अग्नि पीड़ित परिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिया आर्थिक सहायता

अग्नि पीड़ित परिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिया आर्थिक सहायता
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। बीते सोमवार को मध्य रात्रि को नगर बाजार में कबाड़ की दूकान में भीषण आग लगने से लाखों रूपए की क्षति हो गई। देखते ही देखते दो फल की तथा एक सब्जी की दुकान भी आग की जड़ में आ गई। घटना के बाद पहुंचे नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहायता उपलब्ध कराया साथ ही शासन प्रशासन से अन्य अहेतुक सहयोग का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के अनुसार आग बुझाते समय ही बिजली के तार से शार्ट सर्किट भी हो गया और विद्युत तार कट कर जमीन पर गिर पड़ा जिससे आग की लपटे और तेज हो गई। इस दौरान अफरा- तफरी का माहौल हो गया और आग बुझाने वाले पुलिस कर्मी तथा स्थानीय लोग बाल – बाल बचे। सूचना पाकर रात में ही नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्ष नीलम सिंह राना और पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को फोन कर वस्तु स्थिति की जानकारी दिया उसके बाद वहां की बिजली काटी गई। मंगलवार सुबह प्रभावित परिवारों में पहुंच कर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने ढांढस बंधाया और पीड़ित गिरीशचंद्र गुप्ता , जितेन्द्र कुमार सोनकर , राकेश सोनकर और मनोज कुमार सोनकर को नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से तीस हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। कहा कि क्षतिग्रस्त घरों के पात्रों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। श्रीमती नीलम सिंह राना ने उप जिलाधिकारी बस्ती से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी किया।



