Breaking News

आज की बड़ी खबरें..

आज की बड़ी खबरें..

➡लखनऊ- ठग ने खुद को डीएम बताकर छात्र से 90 हजार ऐंठे, सिद्धार्थनगर का डीएम बताकर छात्र से 90 हजार ऐंठे, गौतमपल्ली कोतवाली में छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया, आरोपित ने खुद को डीएम बताते हुए फोन पर बात की थी, गोरखपुर निवासी छात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा है, 28 मई को शाम चार बजे रिश्तेदार की कॉल आई थी, ठग ने पार्सल से फर्नीचर भेजने की बात कही थी, छात्रा ने बताए गए खाते में 90 हजार जमा कर दिया था

➡लखनऊ – सीएम योगी का आज का कार्यक्रम, सूचना विभाग की बैठक में शामिल होंगे CM, सुबह 9.15 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक, 4 जून को होने वाली है 16वें वित्त आयोग की बैठक, बैठक के संबंध में तैयारियों को ले कर करेंगे बैठक , 4 जून को सोहलवें वित्त आयोग की बैठक प्रस्तावित है, सीएम आज त्योहार, कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक, शाम 7 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे बैठक.

➡लखनऊ- कारतूस लेकर अपराधियों को बेचने का मामला, शस्त्र लाइसेंस पर कारतूस लेकर अपराधियों बेचते थे, तीन लाइसेंस धारकों, दुकानदार को बनाया आरोपी, सभी का लाइसेंस निरस्त करने के लिए भेजी रिपोर्ट, DM को लाइसेंस निरस्त करने के लिए भेजी रिपोर्ट, शस्त्र लाइसेंस धारकों की भूमिका मिली थी संदिग्ध, पुलिस ने 30 मई को प्रदीप कुमार दीक्षित को पकड़ा था, महानगर के रहीम नगर निवासी है प्रदीप कुमार दीक्षित, कब्जे से 2 लाइसेंसी रिवाल्वर, 3 शस्त्र लाइसेंस हुए बरामद

➡लखनऊ- यूपी में कई जगहों पर होगा योग कार्यक्रम, 21 जून को दुनिया में मनेगा विश्व योग दिवस, यूपी में योग दिवस को भव्य बनाने की तैयारी, 15 से 21 जून तक मनेगा योग सप्ताह, जिला, तहसील, ब्लॉक स्तर पर होगा योग कार्यक्रम.

➡लखनऊ- महिला समीक्षा अधिकारी को परेशान कर रहा सिरफिरा , सिरफिरा अधिकारी से कॉल पर कर रहा अश्लील बातें, सिरफिरा ने कहा पुलिस में शिकायत की तो बुरा होगा, लखनऊ सचिवालय में तैनात है महिला समीक्षा अधिकारी, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है, पीड़िता ने तंग आकर आशियाना थाने में की शिकायत, आशियाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी

➡लखनऊ – वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने से बच्ची घायल , यात्रियों ने DRM को एक्स पर पोस्ट कर की शिकायत , यात्री अतुल कुमार गौतम ने पोस्ट कर की शिकायत , घटना कहां कि इसका जिक्र पोस्ट में नहीं किया है, डीआरएम ने यात्री अतुल कुमार गौतम से अनुरोध किया , PNR नंबर, अन्य डिटेल शेयर करने का किया अनुरोध, बावजूद यात्री ने अन्य डिटेल शेयर नहीं किया है

➡बिजनौर- बिजनौर में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइक सवार पति-पत्नी को वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में पति खूब सिंह और पत्नी लाली की मौत, नगीना क्षेत्र के गांव फतेहपुर का रहने वाला मृतक, थाना नगीना के धामपुर नेशनल हाईवे का मामला

➡गाजियाबाद- होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या, राहुल को उसके पार्टनर ने गोली मार की हत्या, साथी आशीष भी गोली लगने से गंभीर घायल, आशीष को अस्पताल में किया गया भर्ती, कारोबार को लेकर पार्टनर में था विवाद, हल्द्वानी में बने होटल को लेकर था विवाद, हत्या के बाद आरोपी मोहित साथियों संग फरार, राजनगर एक्सटेंशन के पास की घटना

➡बहराइच – पुलिस, SOG और 4 बदमाशों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी कर चोरों को पकड़ने का किया प्रयास, खुद को घिरता देख चोरों ने पुलिस पर की फायर, जवाबी कार्रवाई में एक चोर के पैर में लगी गोली, बाराबंकी जनपद का निवासी मुठभेड़ में घायल , पुलिस ने रज्जब अली, उसके 3 साथियों को पकड़ा, कब्जे से कट्टा, कारतूस समेत चोरी का मॉल बरामद, SP ने टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषड़ा की, फखरपुर इलाके के भकला गांधी घाट का मामला

➡आजमगढ़- ऑल इंडिया सेव मदरसा की कॉन्फ्रेंस, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा, यह आयोजन किसी जश्न के लिए नहीं- अरशद , यूपी में मदरसों को तरह-तरह के नोटिस मिल रहे, उन्हें बंद किया जा रहा है- अरशद मदनी, आयोजन मदरसों को बचाने के लिए किया गया, मदरसों पर हाथ डालने वाला पहला राज्य असम सरकार थी, उसके बाद उत्तराखंड, यूपी सरकार ने हाथ डाला- अरशद , अब हरियाणा सरकार भी ऐसा कर रही- अरशद मदनी, मदरसों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है- अरशद, संवाद स्थापित करने के लिए यह आयोजन किया गया.

➡सहारनपुर – कुतुबशेर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ , पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, बदमाश अरशद उर्फ कनकटा गोली लगने से घायल, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की गई, 1 तंमचा, 2 जिन्दा, 2 खोखा कारतूस, 315 बोर बरामद, बिना नम्बर प्लेट बाइक की बाइक के साथ बदमाश अरेस्ट, हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ कई मुकदमें हैं दर्ज , थाना कुतुबशेर क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली- तकनीकी खराबी के चलते NTPC में उत्पादन ठप, खराब कोयले में हुआ ब्लॉकेज,210 मेगावाट उत्पादन ठप, बॉयलर में तापमान कम होने पर शुरू होगा मरम्मत कार्य, 210 मेगावाट वाली 3 नंबर की यूनिट हुई बंद, मरम्मत कार्य के बाद बिजली उत्पादन होगा शूरू, ऊंचाहार में स्थित है एनटीपीसी परियोजना

➡बस्ती- बस्ती में युवक का गन्ने के खेत में मिला शव, फोन लोकेशन से पहुंचे परिजनों ने दी पुलिस को सूचना, आशनाई के चलते हत्या की जताई जा रही है आशंका, पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, कौड़ीकोल निवासी के रूप में मृतक ध्रुव की पहचान हुई, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रजौली गांव की पूरी घटना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button