लखनऊ मीटर रीडरों की हड़ताल, बिजली बिल बनना ठप

लखनऊ मीटर रीडरों की हड़ताल, बिजली बिल बनना ठप
मीटर रीडरों की हड़ताल, बिजली बिल बनना ठपएजेंसी पर बकाया वेतन न देने और लक्ष्य से ज्यादा रीडिंग कराने का आरोप राजधानी में डोर टू डोर उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग के हिसाब से बिजली बिल बनाने वाले एजेंसी के मीटर रीडर बृहस्पतिवार से हड़ताल पर चले गए हैं। इन मीटर रीडरों ने उपकेंद्रों पर धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया। रीडरों का आरोप कि एजेंसी के द्वारा उनका बकाया वेतन नहीं दिया जा रहा है।मीटर रीडरों के मुताबिक एजेंसी के द्वारा उनको कम वेतन देकर ज्यादा रीडिंग का काम कराने का दबाव बनाया जा रहा है। जो रीडर उनके लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते उनको नौकरी से हटाने से लेकर अन्य कई तरह से परेशान किया जा रहा है। ऐसे रीडरों ने वेतन को बढ़ाने की मांग को लेकर मलिहाबाद के अमानीगंज, दुबग्गा, सरोसा भरोसा ,एफसीआई उपकेंद्र पर एकत्र होकर एजेंसी की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए बिलिंग को ठप कर दिया है। रीडरों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं बढ़ाएंगे तक तक काम नहीं करेंगे। साथ ही जिन रीडरों को जब तक उनका बकाया वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक उपभोक्ता के बिल बनाने का काम नहीं करेंगे। अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना ने कहा कि मीटर रीडरों ने बृहस्पतिवार से काम बंद कर दिया है। इस संबंध में बिलिंग एजेंसी को अवगत करा दिया गया है।



