BLO को ट्रेनिंग दिए बगैर SIR के मैदान में उतार दिया गया, इसलिए… !

BLO को ट्रेनिंग दिए बगैर SIR के मैदान में उतार दिया गया, इसलिए… !
भारत के 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया चल रही है, 50% लोगों ने फॉर्म भर के जमा कर दिया है तो 50% लोग अभी फॉर्म भरा भी नहीं है, बहुत से क्षेत्रों में BLO पहुंच चुके हैं तो बहुत से (अक्सर ग्रामीण) क्षेत्रों में BLO अब पहुंच रहे हैं ! काफी शिकायत मिल रही है कि BLO घर घर नहीं जाकर एक जगह भूमि जमा कर बैठ जाते हैं, लोगों को उनके पास जाना पड़ रहा है, जितनी दुविधा लोगों को फॉर्म भरने में हो रही है उतनी ही दुविधा BLO को फॉर्म भरने के नियम बताने में हो रही है इसलिए कि इन्हें इसके लिए पहले से ट्रेंड नहीं किया गया है !
अगर आपको गणना प्रपत्र मिल चुका है और उसे भरा नहीं है तो पहले उसकी दो फोटो कॉपियां करा लें, BLO के पास मौजूद 2002 या 2003 की वोटर लिस्ट में यदि आपका नाम है तो उसे ढूंढे, नहीं है तो अपने माता-पिता, दादा दादी या नाना नानी का नाम ढूंढें, मिल जाए तो फुल पेज उस का भी फोटो कॉपी करा लें या अपने मोबाइल में सेव कर लें ।
फार्म के ऊपर वाले खाने में अपना ताजा फोटो चस्पा करके अपना जन्म तिथि अपना ही आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपना अथवा अपने माता-पिता का भी लिख सकते हैं, अपने माता-पिता के नाम के नीचे उनका ISP नंबर लिखना हो तो उनके 2025 वोटर आईडी के अनुसार डालें, विवाहित होने की सूरत में ऊपरी खाने की नीचली लाइन में पति अपनी पत्नी और पत्नी अपने पति का नाम लिखें ,ISP नंबर लिखना जरूरी नहीं है अविवाहित हैं तो उसे खाली छोड़ दें!
फार्म के नीचे दो खाने बने हैं, बाईं तरफ का खाना उनके लिए है जिनका नाम 2002-2003 की वोटर लिस्ट में मौजूद है, दायां खाना उनके लिए है जिनका नाम 2002- 2003 की लिस्ट में नहीं है मगर उनके रिश्तेदार का है ! यहां उसी लिस्ट के अनुसार उसका विवरण भरा जाएगा, यहां पर नाम की स्पेलिंग या मात्रा की गलती सुधारने की कोशिश न करें जैसा पुराने वोटर लिस्ट में प्रिंट है ठीक वैसा ही लिखें ।
अगर आपका नाम 2002-2003 की लिस्ट में है और आपके हवाला से आपके परिवार में कई लोग फॉर्म भरने वाले हैं तो इसका आसान तरीका यह है कि सबसे पहले आप अपना फॉर्म भर लें, उसके बाद आपसे संबंधित लोग( लड़के लड़कियां) नीचे के दाएं खाने में आपके भरे हुए बाएं खाने की हूं बहू नकल कर लें ।
पहले फोटो कराए गए फॉर्म को भरकर BLO को दिखा दें । दुरुस्त होने के बाद ही BLO से प्राप्त फॉर्म को भरें, फॉर्म भरने के लिए किसी जानकार से भी मदद ले सकते हैं ।
BLO से रिसीव की प्राप्त कॉपी और 2002-2003 वोटर लिस्ट की कॉपी नया वोटर कार्ड बनकर आने तक अपने पास सुरक्षित रखें !



