गाजीपुर : मगई नदी से युवक का शव मिलने से सनसनी, चार दिन से था लापता।

मगई नदी से युवक का शव मिलने से सनसनी, चार दिन से था लापता।
ब्यूरो चीफ : बेद प्रकाश पाण्डेय, गाजीपुर
जखनियां, गाजीपुर। भुडकुड़ा कोतवाली क्षेत्र के मर्दानपुर गांव के पास मगई नदी में सोमवार सुबह झाड़ियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 10 बजे शव को बाहर निकलवाया।
मृतक की पहचान भोला राजभर (23) पुत्र गिरजा राजभर निवासी बुढ़ानपुर गांव के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि भोला चार दिन से घर से लापता था। उसके पिता चौजा तिराहे पर चाय की दुकान चलाते हैं। बेटे का शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः युवक शौच के लिए गया होगा और फिसलकर नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।