चंद्र ग्रहण के चलते राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के कपाट बंद, कल सुबह श्रद्धालुओं को मिल सकेंगे दर्शन

चंद्र ग्रहण के चलते राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के कपाट बंद, कल सुबह श्रद्धालुओं को मिल सकेंगे दर्शन
अयोध्या में चंद्रग्रहण के चलते राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के कपाट बंद कर दिए गए हैं। अब भक्तों को सोमवार सुबह ही दर्शन मिल पाएंगे। इसके पहले भगवान के विग्रह को सरयू के जल से स्नान कराया जाएगा।
चंद्र ग्रहण के चलते श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी, कनक भवन और अन्य सभी मठ मंदिरों के कपाट रामभक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। चंद्र ग्रहण रविवार रात 9:57 बजे लगेगा और ग्रहण काल रात 1:27 बजे समाप्त होगा।
ऐसे में चंद्र ग्रहण के चलते ठीक नौ घंटे पहले सूतक लग गया और दोपहर 12:30 बजे के बाद राम जन्मभूमि के साथ हनुमानगांधी और अयोध्या के सभी मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए हैं। अब चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद सोमवार सुबह मंदिरों को सरयू जल से धोया जाएगा।
भगवान के विग्रह को सरयू जल से स्नान कराया जाएगा। सुबह की मंगला और श्रृंगार आरती के बाद रामभक्तों के लिए राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी समेत सभी मंदिरों के पट खोल दिए जाएंगे।