गाजीपुर : दुल्लहपुर बाजार में अघोषित कटौती और फॉल्ट से लोग परेशान,शिकायतों के बाद भी समस्या जस की तस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक ।06/09/025को
दुल्लहपुर बाजार में अघोषित कटौती और फॉल्ट से लोग परेशान,शिकायतों के बाद भी समस्या जस की तस
दुल्लहपुर – गाजीपुर ,जखनिया विकास खण्ड के दुल्लहपुर बाजार में बिजली समस्या दिनों-दिन विकराल रूप लेती जा रही है। आए दिन बिजली फॉल्ट और अघोषित कटौती के चलते बाजारवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी ट्रिपिंग तो कभी घंटों की अघोषित कटौती उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है। व्यापारियों का कहना है कि बिजली की समस्या से उनका कारोबार ठप हो जाता है, वहीं छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
बाजारवासियों ने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्रक सौंपा है, यहाँ तक कि संबंधित मंत्री तक अपनी समस्या पहुँचाई, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। लोगों ने प्रशासन से तत्काल बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि दुल्लहपुर बाजार और आसपास के लोग राहत की सांस ले सकें। जिस समस्या की सही जानकारी के लिए संबधित अधिकारियों को जरिए दूरभाष संपर्क किया गया लेकिन दुल्लहपुर पॉवर हाउस से लेकर जनपद स्तर तक किसी भी अधिकारी ने फोन ही नही उठाया जिससे सम्बन्धित समस्या की सही जानकारी मिल सके जिस समस्या को लेकर परवेज़ आलम, नीरज जायसवाल, विनोद यादव, पप्पू गुप्ता आदि ने आवाज उठाई ।