पंजाब के युवक ने लखनऊ के होटल में लगाई फांसी, प्रेमिका की मौत से था दुखी, पुलिस जांच में जुटी

पंजाब के युवक ने लखनऊ के होटल में लगाई फांसी, प्रेमिका की मौत से था दुखी, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ के एक होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जतिंदर कुमार के रूप में हुई है, जो पंजाब के जालंधर का रहने वाला था।
लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के होटल में युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक बीते दिनों ही होटल में आकर रुका था, इसी बीच जब काफी देर तक रूम नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। होटल स्टाफ ने इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब कमरा तोड़कर अंदर घुसी तो सब हक्के-बक्के रह गए। युवक का शव फंखे से लटका था। फिलहाल इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल बीती रात करीब 11 बजे नाका पुलिस को सूचना मिली कि मां का आशीर्वाद होटल में एक शख्स ने कमरा बंद पर फांसी लगा ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। युवक का शव लटका हुआ था। पुलिस ने देखा युवक ने पंखे में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय जतिन्दर कुमार के रूप में हुई है। जतिंदर कुमार पंजाब के जालंधर स्थित कराला फेस 2 टावर एंक्लेव कर रहने वाला है।
फिलहाल मौके पर फील्ड यूनिट को बुला लिया गया था। प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। नाका हिंडोला एसएचओ ने बताया कि मृतक की प्रेमिका ने बीते कुछ दिन पहले फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। उसी के दुख में युवक ने यह कदम उठा लिया है। प्रेमिका के फांसी लगाने के मामले में पंजाब में कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।