Breaking Newsभारत

गाजीपुर : गाजीपुर में स्व. सिताराम येचुरी की पहली पुण्यतिथि 12 सितम्बर को मनाई जाएगी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।06/09/025को

गाजीपुर में स्व. सिताराम येचुरी की पहली पुण्यतिथि 12 सितम्बर को मनाई जाएगी

जखनिया/गाजीपुर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम के पूर्व राष्ट्रीय सचिव स्वर्गीय सिताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि आगामी 12 सितम्बर 2025 को गाजीपुर शहर स्थित भारद्वाज भवन, सिटी रोड, लंका पर मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3:00 बजे तक चलेगा।

इस अवसर पर पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं सीटू नेता कामरेड प्रेमनाथ राय मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय येचुरी के जीवन, संघर्ष और उनके विचारों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

सीपीएम के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय येचुरी ने मजदूरों, किसानों, गरीबों और वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई में अहम योगदान दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नागरिकों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है, ताकि उनके आदर्शों और विचारों को आगे बढ़ाया जा सके।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता, किसान नेता, मजदूर संगठन के प्रतिनिधि और वामपंथी विचारधारा से जुड़े लोग शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button