गाजीपुर : पुलिस ने कसा शिंकजा: पिकअप से 4 गोवंश बरामद, तस्कर खेतों में कूदकर फरार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/09/025को
पुलिस ने कसा शिंकजा: पिकअप से 4 गोवंश बरामद, तस्कर खेतों में कूदकर फरार
गाजीपुर। खानपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात एक कामयाबी हासिल की। पुलिस ने पीछा कर एक पिकअप वाहन (UP61BT9166) से चार गोवंश बरामद किए, जबकि वाहन सवार तीन तस्कर खेतों में कूदकर फरार हो गए।
चेकिंग के दौरान पकड़ी गई पिकअप-
मौधा चौकी क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिंगारपुर की ओर से आती एक पिकअप को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने वाहन की रफ्तार और तेज कर दी और लौलहा मार्ग की ओर भाग निकला। पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल को अलर्ट कर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख वाहन सवार तीनों तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों में कूद पड़े और भाग निकले।
पशुओं को मुक्त कराया गया-
पिकअप की तलाशी में चार गोवंश क्रूरता से बंधे मिले। पुलिस ने रस्सियां काटकर पशुओं को मुक्त कराया और सुरक्षित गो-आश्रय स्थल फरिदहां को सुपुर्द किया।
कानूनी कार्यवाही-
बरामदगी के आधार पर थाना खानपुर में मु0अ0सं0 253/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम-
बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामबाबू सिंह, चौकी प्रभारी मौधा, मय हमराह एवं उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, मय हमराह थाना खानपुर शामिल रहे।