गाजीपुर : शराब के ठेके पर विवाद, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बिगड़ते हालात संभलें – तीन गिरफ्तार

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/09/025को
शराब के ठेके पर विवाद, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बिगड़ते हालात संभलें – तीन गिरफ्तार
दुल्लहपुर, गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर रेलवे क्रॉसिंग के पूर्वी तरफ स्थित देसी शराब के ठेके पर शुक्रवार को दोपहर में उस समय भारी बवाल खड़ा हो गया, जब मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर निकाले जा रहे भव्य जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। अचानक हुए इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। कुछ ही मिनटों में वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते हजारों की भीड़ जमा हो गई।
लगभग 15 मिनट तक सड़क पूरी तरह जाम रही, जिससे आवागमन बाधित हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए छतमा गांव निवासी सेराज तथा खुद बख्शपुर गांव निवासी बदरे आलम और फारूक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की त्वरित तत्परता से माहौल शांत हो गया और जुलूस शांति व अनुशासन के साथ आगे बढ़ा।