गाजीपुर : नशे में धुत प्रेमी 15 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा महबूबा के घर, रातभर चली पंचायत, अगली सुबह कराई गई कोर्ट मैरिज

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/09/025को
नशे में धुत प्रेमी 15 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा महबूबा के घर, रातभर चली पंचायत, अगली सुबह कराई गई कोर्ट मैरिज
गाजीपुर। इश्क और शराब का ऐसा अनोखा संगम शायद ही किसी ने सुना हो। गाजीपुर जिले में बुधवार की रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए शराब के नशे में धुत होकर 15 किलोमीटर पैदल चलकर उसके गांव पहुंच गया। आधी रात युवक ने युवती के घर का दरवाजा खटखटाया तो परिजन भौंचक्के रह गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि गांववाले और पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरी रात पंचायत चलती रही।
गुरुवार सुबह जब कोर्ट खुली तो युवती के परिजन युवक को लेकर गाजीपुर कोर्ट पहुंचे और दोनों की रजिस्टर्ड शादी करा दी। रजिस्टर पर दस्तखत करते ही युवक फफक कर रो पड़ा, हालांकि उसने अपने आंसुओं का कारण किसी को नहीं बताया।
बताया जा रहा है कि युवक-युवती के बीच पिछले चार सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठीया गांव का रहने वाला है, जबकि युवती बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। उस रात युवक सीधे अपनी महबूबा के घर पहुंचा और दरवाजा पीटते हुए उसके पिता से कहा, “मीरा (बदला हुआ नाम) को बाहर बुलाइए, मैं आपको नहीं जानता।”
गांववालों और पुलिस की मौजूदगी में रातभर चली पंचायत के बाद तय हुआ कि दोनों की कोर्ट मैरिज कराई जाएगी। अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। परिजन अगले महीने पूरे हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कराकर युवती को उसके ससुराल भेजेंगे।