लखनऊ राजाजीपुरम में दीवार ढही, मलबे में दब कर चार मजदूर घायल

लखनऊ राजाजीपुरम में दीवार ढही, मलबे में दब कर चार मजदूर घायल
पारा-जलालपुर उपरिगामी पुल के ओवर ब्रिज के पास सेतु निगम का चल रहा कामनाली की खोदाई के दौरान घटना, गंभीर हालत में दो मजदूर पहुंचाए गए ट्रामा सेंटर
तालकटोरा के राजाजीपुरम डी ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे सड़क किनारे नाली की खोदाई के दौरान मकान की दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में दब कर चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकाला और रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल पहुंचाया। जहां से दो मजदूरों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।घायलों के साथियों सीतापुर के बाबूपुर निवासी पहलवान व सुनील ने बताया कि पारा-जलालपुर उपरिगामी पुल के रेलवे ओवर ब्रिज के पास सड़क के किनारे सुबह सात बजे से छह मजदूर दो फिट गहरी और दो फिट चौड़ी नाली की खोदाई कर रहे थे। दोपहर खोदाई के दौरान अचानक मकान संख्या डी- 260 की करीब 50 फिट लंबी और पांच फिट ऊंची बाउंड्री भरभराकर गिर गई। जिसके नीचे दब कर सीतापुर के छुटरहटा पुरवा निवासी सिंकू व शैलेश, झामसिंह पुरवा के दीपू और प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, वहीं मकान मालिक अनुज त्रिवेदी व उनके परिजनों ने खोदाई के दौरान दीवार ढहने पर सेतुनिगम ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है।
बिना पिलर के बनी थी बाउंड्रीनिर्माण स्थल के इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि मजदूरों को हेलमेट और जैकेट आदि उपकरण पहना कर काम पर लगाया गया था। बिना पिलर की बाउंड्री वाल काफी लंबी और पुरानी थी। जिसका मजदूर अंदाजा नहीं लगा पाए और हादसा हो गया। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है।
किसी का सिर फटा तो किसी का पैर जख्मीअस्पताल के ईएमओ डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि शैलेश (35) के सिर व दाहिने पैर में गंभीर चोटें हैं। दीपू (25) का सिर फटा है और कमर में गहरी चोट है। इसलिए दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, सिंकू के सिर और प्रमोद के बाएं पैर में चोटें आई हैं। जिनको अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।