उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय होने वाली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश का प्राथमिक शिक्षक भीषण आंदोलन करने का निर्णय करेगा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय होने वाली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश का प्राथमिक शिक्षक भीषण आंदोलन करने का निर्णय करेगा
गोरखपुर(5 सितंबर)। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आवाहन पर पूरे प्रदेश की तरह गोरखपुर के शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा में कार्य करने वाले सभी शिक्षकों के लिए टेट अनिवार्य करने के आदेश के विरोध में X हैंडल पर चार लाख से अधिक ट्वीट कर घंटो तक ट्रेंड कराये रखा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे ने बताया कि जनपद के शिक्षकों में इस काले कानून के प्रति अत्यधिक रोष व्याप्त है। जिसे आज के ट्विटर अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर साबित कर दिया है।
जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने कहा कि आज के ट्विटर अभियान के बाद भी यदि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने 2011 के पूर्व के नियुक्त शिक्षकों को भी टेट पास करने के काले क़ानून को वापस न लिया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतान पड़ेंगे।
आज के ट्विटर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के गोरखपुर मंडल के मांडलिक संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा ने बताया कि आज के X हैंडल पर RTE के काले क़ानून के विरोध में प्राथमिक शिक्षकों का हैसटैग अभियान घंटों तक ट्रेड करता रहा।
उन्होंने आगे बताया की यदि सरकारों ने अति शीघ्र इस कानून को वापस लेने की घोषणा नहीं किया तो आगामी 7 सितंबर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश स्तरीय होने वाली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश का प्राथमिक शिक्षक भीषण आंदोलन करने का निर्णय करेगा,जिससे भविष्य में शिक्षा व्यवस्था पर भी कुप्रभाव पड़ेगा और लखनऊ एवं दिल्ली की सड़कें शिक्षकों से पट जाएंगी।