Breaking Newsभारत

गाजीपुर : जखनिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व सुविधाओं की मांग को लेकर व्यापार प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल मिला उप जिलाधिकारी से

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।05/09/025को

जखनिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व सुविधाओं की मांग को लेकर व्यापार प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल मिला उप जिलाधिकारी से

जखनिया (गाजीपुर)। आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जखनिया उप जिलाधिकारी अतुल कुमार से मिलकर जखनिया बाजार की विभिन्न समस्याओं एवं जखनिया रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक व वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के नाम पत्रक सौंपा।

इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि जखनिया के लोग विगत आठ वर्षों से लगातार सांसद, महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को पत्रक सौंपकर जखनिया स्टेशन पर प्रमुख मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। इनमें 22539/22540 मऊ–आनंद विहार एक्सप्रेस, 15003/15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस, 01025/01026 दादर सेंट्रल, 19489/19490 गोरखपुर–अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।

वर्मा ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग करते हुए कहा कि यहाँ पीपी शेल्टर, कोच डिस्प्ले, पेयजल की व्यवस्था, यात्री प्रतीक्षालय, विश्रामालय, सर्कुलर एरिया का विकास तथा 12 घंटे आरक्षण काउंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जो नंबर-2 प्लेटफार्म तोड़ा गया है, उसका पुनर्निर्माण कराया जाए। पुराने केबिन के पास गेट नंबर 17-ए पर अंडरपास की भी आवश्यकता है ताकि यात्रियों व स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य केंद्र, थाना एवं तहसील-न्यायालय तक आसानी से पहुँचने में सुविधा मिल सके।

प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी से यह भी मांग की कि बाजार में नालियों व सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

वर्मा ने कहा कि जखनिया स्टेशन इस क्षेत्र की लाइफ लाइन है और यहाँ से बड़ी संख्या में यात्री महानगरों के लिए सफर करते हैं। व्यापारियों की यह पुरानी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है। यदि जल्द ही ठहराव व सुविधाओं की मांग पूरी नहीं की गई तो व्यापारी क्रमिक आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।

बैठक के दौरान व्यापारियों ने नवागत उप जिलाधिकारी अतुल कुमार का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

इस मौके पर जखनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, बाजार प्रमुख विजय गुप्ता, प्रशांत सिंह, विजय मद्देशिया, गोपाल गुप्ता, अशोक जायसवाल, उदय प्रताप सिंह, वरुण पांडेय सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button