गाजीपुर : गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद का दौरा : बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई के आदेश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/09/025को
गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद का दौरा : बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई के आदेश
गाजीपुर। करंडा ब्लाक के महाबलपुर गांव में गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों का दर्द सुनने पहुंचे मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद। उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल समाधान का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान बालकरन बिंद ने कहा कि गांव की मुख्य सड़क को कम से कम तीन फीट ऊंचा किया जाए, ताकि बाढ़ के बाद भी गांव का रास्ता जुड़ा रहे, नौदर की पानी टंकी से अब तक सप्लाई न होने की शिकायत ग्रामीणों ने दर्ज कराई,भारी संख्या में जुटी महिलाओं ने शौचालय और स्ट्रीट लाइट की मांग जोरदार तरीके से उठाई।
मंत्री श्री निषाद ने अधिकारियों को साफ कहा जनता की समस्याओं का हल तुरंत निकले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर एसडीएम रवीश गुप्ता, बीडीओ सुवेदिता सिंह, सचिव मनोज यादव, लेखलाल कुलदीप यादव, प्रधान तुलसी बिंद, एडीओ पंचायत जयप्रकाश पाण्डेय, चिकित्साधिकारी रजनीश यादव, चिकित्सक जनार्दन यादव, राजेश यादव, सचिव पवन पाण्डेय, प्रवीण श्रीवास्तव, आशीष दूबे सहित कई जिम्मेदार अधिकारी व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।