गाजीपुर : भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांण्डेय के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन, नवागत क्षेत्राधिकारी चोब सिंह का हुआ भव्य स्वागत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।04/09/025को
भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांण्डेय के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन, नवागत क्षेत्राधिकारी चोब सिंह का हुआ भव्य स्वागत
जखनियां (गाजीपुर): क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांण्डेय के स्थानांतरण व मोहम्मदाबाद से नवागत क्षेत्राधिकारी चोब सिंह के आगमन पर भड़कुड़ा क्षेत्राधिकार कार्यालय में एक भव्य विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
समारोह में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह झुन्ना, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज, अशोक गुप्ता विनय सिंह प्रशांत सिंह ,सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सुधाकर पांण्डेय को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ईमानदारी, निष्ठा एवं दृढ़ता से कानून-व्यवस्था को संभालते हुए क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की। उनके सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।
वहीं दूसरी ओर नवागत क्षेत्राधिकारी चोब सिंह का सभी ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादते हुए आशा व्यक्त की कि वे भी अपने पूर्ववर्ती अधिकारी की तरह ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके योगदान को यादगार बताया। समारोह सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें पुलिस विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश पाण्डेय ने किया।