गाजीपुर : जखनिया बाजार में शराब की दुकान बनी असुरक्षा का अड्डा, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक।04/09/025को
जखनिया बाजार में शराब की दुकान बनी असुरक्षा का अड्डा, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा
जखनिया (गाजीपुर)। जखनिया बाजार के उत्तरी केबिन पर स्थित कंपोजिट अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान स्थानीय लोगों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। शराब की इस दुकान के आसपास ठेले व खोमचे वाले दिनभर दुकान लगाकर शराब पीने-पिलाने का काम करते हैं। नतीजा यह है कि सुबह से लेकर देर शाम तक यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है और आए दिन मारपीट व झगड़े की घटनाएं होना आम बात हो गई है।
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस दुकान से महज 500 मीटर की दूरी पर तहसील, कोतवाली भुड़कुड़ा, ब्लॉक मुख्यालय सहित कई सरकारी संस्थान स्थित हैं। यही नहीं, इसी मार्ग पर पीजी कॉलेज, इंटर कॉलेज समेत कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान भी हैं, जिनके हजारों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरते हैं। खासकर कोचिंग से लौटने वाली छात्राओं के लिए यह माहौल असुरक्षा का गंभीर कारण बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकान के सामने ही नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है। दुकान से सटे खोमचे वाले खुलेआम शराब पीने वालों की मेज़बानी करते हैं। राहगीरों व छात्राओं को अक्सर अभद्रता का सामना करना पड़ता है। कई बार मारपीट और झगड़े की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति करती है, लेकिन उसके जाने के बाद स्थिति फिर जस की तस हो जाती है।
जनता का कहना है कि शासन-प्रशासन यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं देता तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोग आक्रोशित हैं और छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि कोतवाली भुड़कुड़ा पुलिस व जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक कार्रवाई करता है और छात्र-छात्राओं व आम जनता को राहत दिलाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।