गुरुग्राम : नगर मे माँस की अवैध दुकानों को बंद कराने की मुहिम को लेकर 9 सितंबर को समग्र हिंदू सेवा संघ का महिला मोर्चा उतरेगा सड़को पर

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
नगर मे माँस की अवैध दुकानों को बंद कराने की मुहिम को लेकर 9 सितंबर को समग्र हिंदू सेवा संघ का महिला मोर्चा उतरेगा सड़को पर
नारी शक्ति की एक पुकार – स्वच्छ सुंदर हो गुरुग्राम
नारी शक्ति की एक आवाज – बंद करो मीट की दुकान
हजारो की तादात मे निगम की नाक के नीचे कानून को ठेंगा देखाकर खुले मे माँस के लोथड़ो को टांगकर गुरु द्रोण की धरा को अपवित्र करने के खिलाफ समग्र हिंदू सेवा संघ के महिला मोर्चा ने कमर कसते हुए 9 सितंबर को बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की हैI
उल्लेखनीय हे कि गत 22 अगस्त को समग्र हिंदू सेवा संघ जिसमे दो दर्जन से ज्यादा सामाजिक और धार्मिक संगठनो का समावेश है, ने निगम कमिश्नर को एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि जहाँ एक और केवल अनुमानित 150 रजिस्टर्ड दुकाने है जिनको माँस के कटान और विक्रय का नियम और शर्तो के बाद यह लाईसेंस दिया गया है वही दूसरी और 10000 से ज्यादा दुकाने जिले मे संचालित है इनको पंद्रह दिनों मे चिन्हित कर सूचीबद्ध करने और निर्धारित मापदंडों के पुरा ना करने पर सील किये जाने की मांग की गई थी I
समग्र हिदू सेवा संघ ने इस कडी मे और आगे आंदोलन को चलाये रखने हेतु 9 सितंबर को जोरदार प्रदर्शन करने की घोषणा की है I
संस्था के महासचिव राजीव मित्तल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गत सांय संस्था के संरक्षक रिटायर्ड शेषण जज अनिल कुमार बिमल के सेक्टर 17 स्थित कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमे तय हुआ कि संस्था का महिला मोर्चा इस आंदोलन मे मुख्य सहभागीता निभाते हुए अहम भूमिका निभायेगा I जिसमे आंदोलन हेतु प्रसिद्ध समाजसेवी योगिता कटारिया को संयोजक तथा नगर को अनेको जोन मे बाँटकर अल्पना त्यागी, प्रेमलता, संतोष, सुनीता, दीपा मुदगिल, प्रमिला चाहर, अमिता पाठक, मीनाक्षी सक्सेना, नलिनी अग्रवाल, रमिता जैन को सह संयोजक बनाया गया है I आगामी 9 सितंबर को प्रात: 10 बजे सदर बाजार के पास पार्किंग स्टैंड ( पुराना नागरिक अस्पताल) से एकत्र होकर सदर बाजार होते हुए सिद्धेश्वर मन्दिर पर यह प्रदर्शन पूरा होगा I संस्था के अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश कौशिक ने कहाँ है यह आंदोलन जन जन का आंदोलन बने और केवल संस्था नही हर वर्ग, हर समाज और उम्र के हर पड़ाव का हर तबका जिसमे पुरुष और महिला के साथ युवा और वृद्ध भी है वो इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे I संघ की इस मुहिम मे हिंदू मठ मन्दिर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष आचार्य जय भगवान् शर्मा के निर्देशन मे नगर के विभिन्न मंदिरों के सैकड़ों पुजारी और आचार्य भी आंदोलन मे उपस्थित रहेंगे I
बैठक मे अनिल कुमार बिमल, ब्रहम प्रकाश कौशिक, रीनु गुप्ता, योगिता कटारिया, कृष्ण भारद्वाज, विनीता शर्मा, अल्पना त्यागी, सविता शर्मा, स्मिता, पूनम रोहिल्ला, प्रीति, विनोद, राकेश, सुरेश संगिला, दीपक जानघु, नरेश शर्मा, महेंद्र सिंह, प्रमिला चाहर, विजय त्यागी, विजय चौधरी , राज वासिसठ, अविराज और रोशन कुमार ने हिस्सा लिया l