गाज़ीपुर: क्षेत्राधिकारियों का तबादला, कई सर्किलों में नए अधिकारियों की तैनाती

गाज़ीपुर: क्षेत्राधिकारियों का तबादला, कई सर्किलों में नए अधिकारियों की तैनाती
गाजीपुर, 2 सितम्बर। जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर क्षेत्राधिकारियों (सीओ) का स्थानांतरण किया है। आदेश के तहत कई सर्किलों में नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादला सूची इस प्रकार है –
श्री रामकृष्ण तिवारी – क्षेत्राधिकारी जमानियां से स्थानांतरित होकर क्षेत्राधिकारी सैदपुर बने।
श्री अनिल कुमार – क्षेत्राधिकारी सैदपुर से स्थानांतरित होकर क्षेत्राधिकारी जमानियां बनाए गए।
श्री सुधाकर पाण्डेय – क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा से स्थानांतरित होकर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
श्री चोब सिंह – क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद से स्थानांतरित होकर क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा बनाए गए।
श्री शुभम वर्मा – क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पद पर ही कार्यरत रहेंगे और थाना कासिमाबाद, नोनहरा, मरदह, बिरनों का दायित्व संभालेंगे।
इन अधिकारियों को संबंधित सर्किलों के थानों के अपराधों की निगरानी, अपराध नियंत्रण, तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करना होगा।