लखनऊ इंस्पेक्टर विभूतिखंड व चौकी इंचार्ज निलंबित

लखनऊ इंस्पेक्टर विभूतिखंड व चौकी इंचार्ज निलंबित
लखनऊ। पुलिस आयुक्त ने सोमवार को इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह और चौकी इंचार्ज समिट बिल्डिंग सूर्यसेन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। द हाइप रूम बार के पब्लिक रिलेशन मैनेजर मो. हमजा और टिकल्ड पिंक कैफे के बाहर रौनक सिंह पर जानलेवा हमले के मामलों में ठोस कार्रवाई न करने के आरोप में यह सख्ती की गई।रंजिश में अजीत पांडेय, प्रथम शर्मा ने साथियों के साथ शुक्रवार रात साइबर हाइट के पास चौक निवासी हमजा पर हमला कर दिया था। पिस्टल से उनकी कार का शीशा तोड़ने के साथ बट से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए थे। हमजा ने विभूतिखंड थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था।
उधर, शुक्रवार रात चौक गढ़ी पीर खां निवासी रौनक सिंह दोस्तों के साथ विभूतिखंड स्थित टिकल्ड पिंक कैफे गए थे। वहां मौजूद शिव, कैफ और कुछ अन्य लोग नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहे थे। आरोप है कि पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी धमकी देकर निकल गए। कुछ देर बाद रौनक बाहर निकले तो आरोपियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। कैफे के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो एक हमलावर ने मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। हमले में रौनक बाल-बाल बचे थे। भीड़ जुटने पर हमलावर भाग निकले थे। रौनक सिंह ने विभूतिखंड थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था।
एक ही दिन में हत्या के प्रयास की दो घटनाओं को विभूतिखंड पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। केस तो दर्ज कर लिया, पर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की। ऐसे में काम में लापरवाही के आरोप में पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर विभूतिखंड और चौकी इंचार्ज समिट बिल्डिंग को निलंबित कर दिया। हसनगंज इंस्पेक्टर अमर सिंह को विभूतिखंड थाने की जिम्मेदारी दी गई है।