फतेहपुर : सड़क हादसा टला, यात्रियों ने कहा– भगवान ने बचाया !

सड़क हादसा टला, यात्रियों ने कहा– भगवान ने बचाया !
फतेहपुर/कानपुर कमिश्नरेट के सांढ़ थाना से महज 100 मीटर पहले, पेट्रोल पंप के सामने जहानाबाद–सांढ़ मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। फतेहपुर जिले के बकेवर थाना कस्बा से होकर कानपुर नगर की ओर जा रही प्राइवेट बस अचानक पलटने से बच गई। घटना के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है और किनारे पर खुदाई की गई है। ओवरटेक करते समय बस का पहिया खुदे हुए हिस्से में उतर गया, जिससे बस बुरी तरह झुक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बल्लियों व सहारा लगाकर बस को संभाला और भीतर बैठे करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यात्रियों ने राहत की सांस ली और कहा कि यह भगवान की कृपा थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
गौरतलब है कि इस मार्ग पर पहले भी कई बार बस हादसे हो चुके हैं। लोगों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही और मिलीभगत के चलते जर्जर व खटारा बसें बिना रोक-टोक के दौड़ रही हैं, जो यात्रियों की जान पर भारी पड़ रही हैं।
सवाल यह है कि आखिर कब तक विभाग आंखें मूंदकर ऐसी जानलेवा लापरवाहियां झेलेगा?
Balram Singh
India Now24