लखनऊ: रबीउल अव्वल कल, बंद रहेगा बड़ा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी; बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक

लखनऊ: रबीउल अव्वल कल, बंद रहेगा बड़ा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी; बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक
आठवीं रबीउल अव्वल पर सोमवार को इमामबाड़ा बंद रहेगा। इस मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस की वजह से शहर के ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है।
आठवीं रबीउल अव्वल पर सोमवार एक सितंबर को छोटा-बड़ा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी बंद रहेगी। अपर नगर मजिस्ट्रेट-पंचम व प्रभारी अधिकारी हुसैनाबाद एवं संबद्ध ट्रस्ट ने बताया कि पर्यटक भूलभुलैया, बाउली (बड़ा इमामबाड़ा), शाही हम्माम (छोटा इमामबाड़ा) की सैर नहीं कर पाएंगे।
चुप ताजिया का जुलूस कल, पुराने लखनऊ में डायवर्जन आठवीं रबीउल अव्वल के मौके पर सोमवार को चुप ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा। इस कारण सुबह चार बजे से पुराने लखनऊ के आठ मार्गों पर डायवर्जन रहेगा। शिया समुदाय की ओर से नाजिम साहब के इमामबाड़ा से रोजा-ए-काजमैन तक जुलूस निकाला जाएगा।
1. मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से कोई भी वाहन अकबरी गेट/नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा। मेडिकल कॉलेज या कोनेश्वर तिराहा होकर जा सकेंगे।2- नक्खास से मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे या टुड़ियागंज की ओर यातायात नहीं चलेगा। यहियागंज, रकाबगंज होकर वाहन जाएंगे।3. मेफेयर तिराहा/अकबरी गेट तिराहा से कोई भी वाहन नक्खास या विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेगा।4. टुड़ियागंज से कोई भी वाहन गिरधारीलाल इंटर कॉलेज की ओर नहीं जाएगा। बाजारखाला, लालमाधव होकर वाहन जाएंगे।5. मंसूरनगर तिराहे से वाहन टुड़ियागंज या टापेवाली गली की ओर नहीं जा सकेंगे। कश्मीरी मोहल्ला होकर वाहन जा सकेंगे।6. रोजा ए काजमैन तिराहा से कोई भी वाहन मंसूरनगर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह वाहन हरदोई/कैंपवेल रोड होकर जाएंगे।7. लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से नक्खास की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इधर जाने वाले वाहन ऐशबाग, नाका होकर जाएंगे।8. रकाबगंज पुल से वाहन याहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेंगे। ये मेडिकल कॉलेज व नाका होकर जाएंगे।