मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गईं

मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गईं
गोरखपुर, 31 अगस्त, 2025: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इसी क्रम में, 31 अगस्त, 2025 को बास्केटबॉल (महिला एवं पुरुष वर्ग), फुटबॉल (पुरुष वर्ग) एवं एथलेटिक्स (बालक एवं बालिका वर्ग) में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
बास्केटबॉल में पूर्वोत्तर रेलवे रेड एवं पूर्वोत्तर रेलवे ब्लू के बीच खेले गये मैच में पूर्वाेत्तर रेलवे रेड विजेता रहा। फुटबॉल में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम एवं सद्भावना क्लब, गोरखपुर के मध्य खेला गया मैच 1-1 की बराबरी पर ड्रा रहा। एथलेटिक्स के बालक एवं बालिका वर्ग में 1,600 मीटर दौड़ में एक से छठवें स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में खेल प्रेमी एवं रेलकर्मी उपस्थित थे, जिन्होंने खेल का भरपूर आनन्द लिया।