बस्ती : सोती की कीचड़ से निकाल सरयू नदी की धारा में छोड़ा गया घड़ियाल

सोती की कीचड़ से निकाल सरयू नदी की धारा में छोड़ा गया घड़ियाल
इण्डिया नाऊ 24
जिला संवाददाता बस्ती
नवीन कुमार

बस्ती। कलवारी क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव के दक्षिण शनिवार की सुबह ठोकर नंबर एक के पास नदी की सोती में पांच फिट लम्बा घड़ियाल दिखा तो ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। विभाग के कर्मियों व लोगों की मदद से घड़ियाल को पकड़ कर सरयू नदी की मुख्य धारा में छोड़ दिया गया। टेंगरिहा राजा गांव निवासी बलिराम राजभर सुबह अपनी धान की फसल देखने जा रहे थे। कलवारी – रामपुर तटबंध के दक्षिण सोती के पास पहुंचे तो किनारे पांच फिट लम्बा घड़ियाल दिखा। नजदीक जा कर देखा तो जिंदा था। खेत में काम कर रहे आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने वन दरोगा राम मूरत यादव व नंदलाल को बताया। वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। सरयू नदी की मुख्य धारा में ले जाकर उसे छोड़ दिया गया।

