गाजीपुर : जिला विद्युत समिति की हुई बैठक सांसद विधायक ने दिए सुझाव, जारी हुआ नोटिस

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।30/08/025को
जिला विद्युत समिति की हुई बैठक सांसद विधायक ने दिए सुझाव, जारी हुआ नोटिस
गाजीपुर। ऊर्जा क्षेत्र में सभी केन्द्रीय योजनाओं, बिजनेस प्लान, जमा योजना व अन्य योजनाओं की समीक्षा एवं क्रियान्यवन के अनुश्रवण हेतु जिला विद्युत समिति की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं संयोजक, जिला विद्युत समिति एवं अफजाल अंसारी सांसद की अध्यक्षता में राइफल क्लब में सम्पन्न की गयी। विधायक मुहम्मदाबाद सुहेब उर्फ मन्नु अंसारी, विधायक सदर जयकिशुन साहू, विधायक जमानियॉ के प्रतिनिधि मन्नु सिंह, विधायक जखनियॉ के प्रतिनिधि, सैदपुर विधायक के प्रतिनिध/जनप्रतिनिधि एवं विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी संयुक्त रुप से प्रतिभाग किये।
सर्व प्रथम इं० विवेक खन्ना, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा सांसद के साथ अन्य उपस्थित विधायक/जनप्रतिनिधियों को बुके भेट करते हुए अभार व्यक्त किये गये एवं जनपद में विद्युत सम्बन्धी कराये गये कार्यों की विधान सभावार विस्तृत विवरण उपलब्ध करायी गयी। जिसके परिपेक्ष्य में अध्यक्ष, सांसद, जिलाधिकारी, विधायक सदर एवं अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधि द्वारा जनपद ल में विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से प्रदान किये जाने हेतु बहुमूल्य सुझाव दिये गये। जिसके आलोक में अधीक्षण अभियन्ता द्वारा समस्त अधिशासी अभियन्ता को शत-प्रतिशत अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में अनुपस्थित स्टोर एवं वर्कशाप के अधि0 अभियन्ता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अन्त में अफजाल अंसारी सासंद एवं अध्यक्ष द्वारा बैठक के समापन की घोषणा की गयी एवं बैठक सौहार्दपूर्ण सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकस अधिकारी, संतोष कुमार वैश्य एवं अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।