Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में 27 से 29 अगस्त 2025 तक खेल सप्ताह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

खेल सप्ताह समारोह
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम
27–29 अगस्त 2025

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में 27 से 29 अगस्त 2025 तक खेल सप्ताह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

27 अगस्त को विद्यार्थियों ने खेलों में निष्पक्षता बरतने, नशे से दूर रहने तथा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पदचिह्नों पर चलने की शपथ ली। यह शपथ समारोह प्राचार्या महोदया प्रो. (डॉ.) पुष्पा अंटिल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे परिवार का स्वस्थ जीवन ही सकारात्मक और सफल भविष्य की ओर ले जाता है।

28 अगस्त को आर.के. हॉल में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री अशोक ध्यानचंद जी (पुत्र मेजर ध्यानचंद) का ऑनलाइन संबोधन आयोजित किया गया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, खेल भावना और जीवन में संघर्ष के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने एक दुर्लभ प्रसंग भी साझा किया कि आज विश्व में केवल उनके पिता मेजर ध्यानचंद और चाचा रूप सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर जर्मनी में सड़कें बनी हुई हैं। इन दोनों भाइयों ने जर्मनी में आयोजित ओलंपिक खेलों में साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता था। आज अशोक ध्यानचंद जी ने बहुत से अनछुए पहलुओं से यूथ को अवगत करवाया। जैसे उनके चाचा जी रूप सिंह भी उसी भारतीय टीम में थे 1928 से 1936 ओलंपिक में , जिसने गोल्ड जीता ओलंपिक में और न केवल उनके पिताजी मेजर ध्यानचंद जी के नाम से सड़क और स्टेडियम विदेशों में बने है उनके चाचा रूप सिंह के नाम से भी जर्मनी में हिटलर ने एक सड़क बनवाई थी। ध्यानचंद जी की हाकी स्टीक पर चुंबक लगी है वरना ड्रिबल करते हुए बाल स्टीक से ऐसे नहीं चिपक सकती ,उनकी उम्दा कला ही थी वहां स्टीक तोड़ी गई और कोई चुंबक नहीं मिली, वहीं हिटलर ने जर्मन आर्मी में ध्यानचंद जी को अच्छा ओहदा देकर जर्मनी की तरफ से खेलने का प्रलोभन दिया गया, मगर ध्यानचंद जी ने धन और ओहदे से ऊपर अपने देश को तव्वजो दी। ये आज की यंग जेनरेशन के लिए आदर्श हैं और प्रेरणा भी।

पूरा आयोजन पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुनील डबास, जो हमारे महाविद्यालय से ही हैं, के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से संपन्न हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आगामी दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ और मैत्रीपूर्ण मुकाबले आयोजित हुए। 29 अगस्त को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ खेल सप्ताह का समापन हुआ।

इस अवसर ने विद्यार्थियों में खेल भावना, टीम भावना और स्वस्थ जीवन के प्रति नई ऊर्जा जागृत की। 29/08/2025। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी खिलाड़ियों को प्रिंसिपल ड्रा पुष्पा अंतिल ने सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ड्रा पुष्पा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना सेबकग्रोन और मेजर ध्यानचंद के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।। इस आयोजन से छात्रों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा मिला।

Report on Sports Week Celebration
Dronacharya Government College, Gurugram
27–29 August 2025

Dronacharya Government College, Gurugram, celebrated Sports Week from 27 to 29 August 2025 with great zeal and enthusiasm. On 27 August, students took a pledge to play fairly, stay away from drugs, and follow the footsteps of Major Dhyan Chand. The oath was administered in the presence of Honourable Principal Madam, Prof. (Dr.) Pushpa Antil, who emphasized that a healthy life of the whole family leads to a positive and successful future.

On 28 August, at RK Hall, an online motivational address was delivered by Arjun Awardee Shri Ashok Dhyan Chand Ji, son of Major Dhyan Chand. He inspired students with rare anecdotes, including how two roads in Germany are named after Major Dhyan Chand and his brother Roop Singh, who together won an Olympic Gold Medal in Germany.

The entire programme was successfully organized under the guidance of Padma Shri Awardee Dr. Sunil Dabbas, an alumna of the college, who motivated students towards sportsmanship and healthy living. The week concluded on 30 August with sports competitions, friendly matches, and a prize distribution ceremony, leaving students inspired with renewed energy, discipline, and team .

29/08/2025 On the third day of the sports competitions organized in celebration of National Sports Day at Dronacharya Government College, various sports events were held. The occasion saw the organization of volleyball, basketball, kabaddi, cricket, and other games, where players showcased their talent. The winning players were felicitated by Principal Dr Pushpa Antil and wished for a bright future of all budding athletes and followed Major Dhyanchand’s footprints to achieve heights. This event promoted sportsmanship and a competitive spirit among the students.”

DGC Wishing a heartfelt congratulations to everyone on the occasion of National sports day.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button