छत्तीसगढ़ : शासकीय महाविद्यालय सनावल में किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय सनावल में किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
सनावल बलरामपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत स्कूल कॉलेज, हॉट बाजार, एवं ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को साइबर फ्राड से बचने के तरीकों, यातायात नियमों का पालन करने एवं नशे से दूर रहने तथा नशे से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में आज दिनांक 29/08/2025 को एसडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव की अगुवाई में शासकीय महाविद्यालय सनावल, जिला बलरामपुर में वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में एसडीओपी वाड्रफनगर श्री रामअवतार ध्रुव ने छात्र-छात्राओं एवं अन्य ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इस लिए प्रत्येक छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होनें ऑनलाईन ठगी व डिजिटल अरेस्ट एवं अन्य साइबर फ्राड से बचने के उपाय भी बताया गया। उनके द्वारा साइबर अपराध व धोखाधडी से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिये शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साइबर अपराध से बचाव हेतु सुरक्षित पासवर्ड, ओटीपी साझा न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, तथा ऑनलाईन ठगी से सतर्क रहने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित छात्रों को प्रदान की गई।
जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी सनावल गजपति मिर्रे के द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों, युवाओं से नशामुक्त रहने के बारे में जानकारी दिया गया। नशामुक्ति पर विद्यार्थियों को मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों तथा विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, निर्धारित गति सीमा और यातायात संकेतों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षित ड्राइविंग के उपाय भी बताया गया।
कार्यक्रम में एसडीओपी वाड्रफनगर श्री रामअवतार ध्रुव, श्री गजपति मिर्रे थाना प्रभारी सनावल हमराह स्टाफ एवं डॉक्टर लालूप्रसाद पैकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सनावल ,सी.एल. पाटले प्रिंसिपल शासकीय महाविद्यालय सनावल, रामकेश सिंह सरपंच व उप सरपंच उदय केशरी सनावल ,पूर्व उप सरपंच शंभु गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिको के उपस्थिति रहे।