गाजीपुर : हथियाराम मठ में 31 अगस्त को महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी का प्रकट उत्सव

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/08/025को
हथियाराम मठ में 31 अगस्त को महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी का प्रकट उत्सव
जखनियां,गाजीपुर। विश्वविख्यात सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में इस वर्ष भी परंपरा अनुसार महामंडलेश्वर पीठाधिपति भवानी नंदन यति जी महाराज का प्रकट उत्सव 31 अगस्त को बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस बार भी देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने और जन्मदिन की बधाई देने के लिए हथियाराम मठ पहुंचेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष लगभग 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है।
भव्य तैयारियाँ
पूरे मठ परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगी रोशनी, पुष्प सज्जा और धार्मिक कार्यक्रमों की विशेष रूपरेखा बनाई गई है। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संपूर्ण मठ परिवार तत्पर और संकल्पित है।
विशिष्ट अतिथियों का आगमन संभव
आयोजन समिति के अनुसार इस प्रकट उत्सव में जानी-मानी हस्तियों और कई संत-महात्माओं के आगमन की संभावना है। महाराज श्री का करिश्माई व्यक्तित्व और उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित करती है।
भक्तों का उमड़ा उत्साह
महाराज श्री के अनुयायियों और भक्तों में उत्साह का माहौल है। भक्तगण मानते हैं कि महाराज श्री के आशीर्वाद से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और नई दिशा प्राप्त होती है।