लखनऊ सिटी में आज के प्रमुख कार्यक्रम

लखनऊ सिटी में आज के प्रमुख कार्यक्रम
गणेशोत्सवगणेशोत्सव व भजन संध्या अलीगंज स्थित नेहरू बाल वाटिका पार्क के पास गुलाब अपार्टमेंट वाटिका में शाम 7 बजे।गणेश जी का सिंदूर अभिषेक व भजन संध्या गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में शाम 7 बजे।अक्षय समिति की ओर से गणेश उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी में शाम 7 बजे।स्टार अपार्टमेंट की ओर से गणपति बप्पा के भजन, कीर्तन और दर्शन का आयोजन निशातगंज स्थित पेपर कॉलोनी में दोपहर 2:30 बजे।उद्योग बंधुजिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 4:30 बजे से।नियुक्ति पत्र वितरणमेजर ध्यानचंद्र की जंयती पर सहायक खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र व पुरस्कार वितरण समारोह गोमतीनगर के विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में सुबह 10 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद।शिलान्यासराज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन का शिलान्यास शहीद पथ स्थित अवध विहार योजना में सुबह 10:45 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।एचएएल की सीएसआर निधि से ओपन जिम की स्थापना लालबाग स्थित झंडी पार्क में दोपहर 3 बजे। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहेंगे मौजूद।सम्मेलनदि इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स की ओर से कृषि इंजीनियरों का राष्ट्रीय सम्मेलन और संगोष्ठी रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंस्टीट्यूट के सभागार में सुबह 10:30 बजे से।
एक्सपोतीन दिवसीय आरईवी एक्सपो वृंदावन योजना सेक्टर-18 डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में सुबह 10 बजे। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे।जलसामीनाई एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दरगाह शाहमीना शाह में ईद मीलादउन्नबी के जलसे का आयोजन शाम 7 बजे।खेलविज्ञान फाउंडेशन की ओर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता चौक स्थित खुन-खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में सुबह 10 बजे से।इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग में गौर गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स दोपहर 3:00 बजे। नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स शाम 7:30 बजे।हिट एंड रन क्रिकेट क्लब की ओर से सीडीआरआई के 75 साल पूरे होने पर रिसर्च प्रीमियम लीग का आयोजन सीडीआरआई हॉल में शाम 4:30 बजे से।