Breaking Newsभारत

छत्तीसगढ़ : पीएम जनमन आवास से दृष्टिहीन पहाड़ी कोरवा परिवार का बदला जीवन

पीएम जनमन आवास से दृष्टिहीन पहाड़ी कोरवा परिवार का बदला जीवन

टपकते छत से सुरक्षित आशियाने की कहानी, कृष्णा की जुबानी

शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़

बलरामपुर, 28 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का लाभ पहाड़ी कोरवा समुदाय के सभी पात्र और जरूरतमंद तबकों तक पहुँच रहा है। जिले के विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदपुर के निवासी दृष्टिहीन श्री कृष्णा पहाड़ी कोरवा जो कभी मिट्टी के जर्जर घर में टपकती छत के नीचे रहने को मजबूर परिवार, पक्का आवास से लाभान्वित हुए हैं और आज पक्के घर की दीवारों के बीच सुरक्षित नींद सो पा रहे हैं। लंबे समय तक जर्जर कच्चे घर में जीवन बिताने के बाद अब उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षित जीवन मिला है।

श्री कृष्णा पहाड़ी कोरवा बचपन से ही दृष्टिहीन हैं। गौर करने वाली बात है कि उनकी पत्नी और बच्ची भी दृष्टिहीन है। ऐसे में गरीबी और अशक्तता के साथ जीवन गुजारना कितना कठिन होता रहा होगा। रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजें भी कितना बड़ा संघर्ष बन जाती है। पहले उनका परिवार मिट्टी से बने छोटे से कच्चे घर में रहता था। बरसात में टपकती छत, गर्मी में तपिश और सर्दी में ठंडक मौसम अनुरूप परिस्थितियां असहनीय हो जाती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत मिला पक्का घर उनके जीवन में सुरक्षा लेकर आया है।
श्री कृष्णा कोरवा भावुक होकर कहते हैं कि अब हमें किसी तरह की असुविधा नहीं होती। बरसात में पानी नहीं टपकता, गर्मी में आराम मिलता है और सबसे बड़ी बात यह कि अब मेरा परिवार सुरक्षित महसूस करता है। सरकार ने जो सहारा दिया है, उससे हमारा जीवन पहले से बेहतर है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह उन्हें राशन एवं पेंशन भी मिलता है, जिससे उन्हें काफी सहुलियत हुई है। गोविंदपुर ग्राम के ग्रामीणों ने भी इस योजना की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि श्री कृष्ण पहाड़ी कोरवा जैसे निम्नवर्गीय और दृष्टिहीन परिवारों के जीवन में बदलाव आया। अब पक्का मकान मिलने से वे निश्चिंत हो गए हैं।

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का मूल उद्देश्य पहाड़ी कोरवा परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है। योजना ऐसे निम्नवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से ग्रामीण परिवारों को काफी राहत मिली है।

जिले में अब तक कई परिवार पीएमजनमन योजना अंतर्गत लाभान्वित हो चुके हैं। शासन-प्रशासन के द्वारा हर पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न हो। पीएमजनमन आवास योजना पहाड़ी कोरवा परिवारों के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने का प्रयास है।

शासन-प्रशासन के प्रयासों का नतीजा है कि आज अंतिम पंक्ति तक पात्र हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। पहले ग्रामीण परिवार असुरक्षा और असुविधा के बीच जीवन यापन करते थे। अब पक्का मकान मिलने से उनकी जीवनशैली में सुधार हो रहा है। महिलाएँ सुरक्षित वातावरण में घरेलू कार्य कर पा रही हैं। परिवार के बाकी सदस्य भी बेहतर माहौल में पल-बढ़ रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button