गाजीपुर : जखनियां पशु अस्पताल में जलजमाव से इलाज बाधित

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/08/025को
जखनियां पशु अस्पताल में जलजमाव से इलाज बाधित
मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर चिकित्साधिकारी ने जताई चिंता
गाजीपुर। जखनियां स्थित पशु अस्पताल में जलजमाव की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। बारिश के दौरान अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से पशुओं के इलाज में बड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है।
अस्पताल में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि परिसर में जलजमाव की वजह से प्रतिदिन आने वाले मवेशियों का सही तरीके से उपचार करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल परिसर में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप लंबे समय से खराब है, जिससे साफ पानी की उपलब्धता नहीं है और मजबूरन दूषित पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि अस्पताल में आवासीय सुविधा का अभाव है, जिसके कारण कार्य करना और भी असुविधाजनक हो गया है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से पशुओं की सेवा करना उनकी प्राथमिकता है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी से दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं।
उन्होंने संबंधित विभाग से शीघ्र समाधान की मांग की है, ताकि पशुओं के उपचार कार्य सुचारू रूप से हो सके।