गोरखपुर : 44वे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों मिली शोध उपाधि

44वे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों मिली शोध उपाधि
गोरखपुर
संतकबीरनगर जनपद के ब्लॉक नाथ नगर के नगर पंचायत नाथ नगर निवासी पंडित पार्थिव शुक्ला के सुपुत्र दिवाकर शुक्ला को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर उत्तर प्रदेश के 44 वे दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दी वेन पटेल द्वारा प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री माननीय योगेन्द्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की उपस्थिति में वनस्पति विज्ञान विषय में शोध उपाधि दिया।
दिवाकर शुक्ला ने विभागाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार द्विवेदी जी के कुशल मार्गदर्शन में गीडा के उद्योगों से निकलने वाले जल प्रदूषकों का अध्ययन और आमी नदी की जल गुणवत्ता और मैक्राफिटिक विविधता पर उसका प्रभाव विषय पर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शोध कार्य को पूरा किया।
अब तक युवा वैज्ञानिक दिवाकर शुक्ला के 05 शोध पत्र विभिन्न महत्वपूर्ण शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं इसके साथ ही साथ उन्होंने एक महत्वपूर्ण पुस्तक में एक चैप्टर भी लिखा है।
वर्तमान में दिवाकर शुक्ला बिहार सरकार के एक प्रतिष्ठित कालेज में वनस्पति विज्ञान के एक अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।