गुरुग्राम : न्यू आदर्श रामलीला क्लब, अर्जुन नगर, सेक्टर -8 गुरुग्राम की कार्यकारिणी ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 46 वा रामलीला एवं विजय दशमी पर्व – 2025* 20 सितंबर, 2025 से 03 अक्टूबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
न्यू आदर्श रामलीला क्लब, अर्जुन नगर, सेक्टर -8 गुरुग्राम की कार्यकारिणी ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 46 वा रामलीला एवं विजय दशमी पर्व – 2025* 20 सितंबर, 2025 से 03 अक्टूबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया।
चेयरमैन: श्री महावीर नासा जी, प्रधान: श्री गंगाधर खत्री, महासचिव: मानस मधुप श्री यशपाल भैया , कोषाध्यक्ष:श्री जय प्रकाश फरियादी, कार्यकारी प्रधान: डा संजय तनेजा, वरिष्ठ उपप्रधान : श्री गिरिराज वर्मा, उपप्रधान: श्री हिमांशु मेहंदीरत्ता, श्री ललित मदान , सचिव : श्री सुरेंदर खत्री , श्री सचिन डूडेजा, संगठन सचिव : श्री अमित अरोड़ा, अंकेक्षक : श्री दिनेश खुराना, एवं कला विभाग के मुख्य कला निर्देशक : श्री आशिक डूडेजा जी , कला निर्देशक: श्री अमित वर्मा, श्री राजकुमार डूडेजा एवं श्री अजय खरबंदा , कार्यकारी सदस्य: श्री विनोद वर्मा, श्री चरणजीत गांधी, श्री मनीष अरोड़ा, हिमांशु मलहोत्रा, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में ये निर्णय लिया गया की बड़ी धूमधाम से ये उत्सव मनाया जायेगासूचनार्थसंस्थापक एवं महासचिव, न्यू आदर्श रामलीलाक्लब।
मानस मधुप
यशपाल भैया।