उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ की गोरखपुर मण्डल इकाई ने मंगलवार को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को ज्ञापन सौंप कर प्रभारी प्रधानाध्यकों को नियमित प्रधानाध्यापकों के समान वेतन देने की मांग की

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ की गोरखपुर मण्डल इकाई ने मंगलवार को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को ज्ञापन सौंप कर प्रभारी प्रधानाध्यकों को नियमित प्रधानाध्यापकों के समान वेतन देने की मांग की
इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक के समान वेतन देने की मांग
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ ने एडी बेसिक को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ की गोरखपुर मण्डल इकाई ने मंगलवार को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को ज्ञापन सौंप कर प्रभारी प्रधानाध्यकों को नियमित प्रधानाध्यापकों के समान वेतन देने की मांग की।
उप्रजूहा शिक्षक संघ के मण्डल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एडी बेसिक सप्तम मंडल गोरखपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मा उच्य न्यायालय इलाहाबाद में योजित विभिन्न याचिकाओं में माननीय न्यायालय ने प्रभारी प्रधानाध्यापको को स्थायी प्रधानाध्यापकों के समान वेतन देने के लिए आदेश पारित किया है। माननीय न्यायालय के उक्त आदेश के अनुपालन में मण्डल गोरखपुर में कार्यरत सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक के समान वेतन दिया जाना न्यायसंगत है। मण्डल के सभी बीएसए और वित्त लेखाधिकारी को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन सम्बन्धी आदेश दिया जाना उचित और आवश्यक है। संघ ने एडी बेसिक से मण्डल के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को समस्त प्रभारी प्रधानाध्यापको को स्थायी प्रधानाध्यापको के समान वेतन देने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मंडल कोषाध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ल, मंडल ऑडिटर राजेश शुक्ल, चरगावां ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना लाल राय, पिपरौली ब्लाक अध्यक्ष गंगेश्वर त्रिपाठी, खजनी ब्लाक अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी, कैंपियरगंज ब्लाक अध्यक्ष रमाकांत यादव समेत अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे।