हरितालिका तीज आज, निर्जल व्रत रहेंगी सुहागिनें

हरितालिका तीज आज, निर्जल व्रत रहेंगी सुहागिनें
शुभ और सौम्य नामक योग में मनाया जाएगा त्योहारगोेरखपुर। पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें मंगलवार को हरितालिका तीज निर्जल व्रत रहेंगी। सुहागिन महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा कर शाम को तीज व्रत की कथा सुनकर पति के लंबी उम्र की कामना करेंगी। इस दिन शुभ योग और सौम्य नामक औदायिक योग बन रहा है।बेतियाहाता हनुमान मंदिर के महंत आचार्य राम नारायण त्रिपाठी ने बताया कि सुबह महिलाएं सरगी ग्रहण कर व्रत का शुभारंभ करेेंगी। पूरे दिन निर्जल व्रत रहकर सुहागिन महिलाएं शाम को भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर तीज व्रत की कथा सुनेंगी। उन्होंने बताया कि यह व्रत रखने पर गिरिराज नंदिनी पार्वती को भगवान शिव पति रूप में प्राप्त हुए थे। गोरखनाथ मंदिर संस्कृत विद्यापीठ के सहायक आचार्य डॉ. प्रांगेश कुमार मिश्र ने बताया कि सुहागिनें स्नानादि के बाद हाथ में अक्षत, पुष्प, सुपारी, दूर्वा, रुपया इत्यादि लेकर व्रत का संकल्प करें। गौरी-गणेश और कलश स्थापित कर पूजा करने के साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करें।
तीज की वजह से बढ़ गए फलों के दामगोरखपुर। हरितालिका तीज की वजह से सोमवार को बाजार में तेजी देखी गई। पूजन सामग्रियों के साथ-साथ फलों की मांग बढ़ने के कारण अधिक दामों पर इनकी बिक्री हुई। विगत दिनों 40 से 50 रुपये दर्जन बिकने वाला केला साेमवार दोपहर बाद लगभग 70 से 80 रुपये दर्जन की दर से बेचा। शिमला के सेब बाजार में आने से दाम कम हुआ था। 70 से 80 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रहा सेब सोमवार को लगभग 120 रुपये किलो की दर से बिका।
अमरूद 40 रुपये किलो से 50 रुपये किलो पहुंच गया। साथ ही अन्य फलों के दाम में भी इजाफा देखने को मिला। साथ ही पूजा में प्रयोग की जाने वाली शृंगार का किट भी छोटी डाला के साथ पैक करके लगभग 80 रुपये पीस के आसपास बिका। गोरखपुर फूड्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय कुमार सोनकर के अनुसार त्योहाराें की वजह से दाम बढ़े हैं। दो तीन दिनों में फिर कम हो जाएंगे।