Breaking Newsभारत

गाजीपुर : स्वाधीनता आंदोलन के नायक कामरेड सरजू पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।25/08/025को

स्वाधीनता आंदोलन के नायक कामरेड सरजू पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई

गाज़ीपुर। स्वाधीनता आंदोलन के नायक,गरीबो,मजलूमो,शोषितों,किसानो,बंचितों की आवाज,पूर्व सांसद, विधान परिषद सदस्य कामरेड सरजू पाण्डेय की पुण्यतिथि सरजू पाण्डेय पार्क में स्थित प्रतिमा के समक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण व समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।इस अवसर पर समाज सेवी,विभिन्न दलों के नेता ,सामाजिक कार्यकर्ता,पार्टी के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आजादी की जंग में राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत प्रोत होकर पाण्डेय जी ने अपने को आंदोलन में पूरी तरह झोंक दिया। इसी का परिणाम था कि 9 अगस्त 1942 को हजारों लोगों के साथ कासिमाबाद थाने को फूंककर तिरंगा फहरा दिया। फिर तो दमन का चक्र शुरु हो गया।जेल जाना,कोड़े की मार खाना,आम बात हो गयी। आजादी के आंदोलन में उनका बेमिसाल योगदान रहा। फिर आजादी के बाद जमींदारी,उन्मूलन,बंजर परती,फाजिल जमीनों का भूमिहीनो में बाँटने,हरी बेगारी,नजराना , सामंती जुल्म के खिलाफ जुझारू आंदोलनो की झड़ी लगा दिया। सामाजिक,आर्थिक गैर बराबरी के खिलाफ आजीवन लड़ते रहे।एक बार घर छोड़ा तो दुबारा घर की ओर नही देखा।जनता में काफी लोकप्रिय हो गये।यही कारण था कि एक साथ सांसद,विधायकी का चुनाव जीत लिए। पाण्डेय जी का चरित्र बेदाग था,चमकदार था।आगे वक्ताओं ने कहा कि पाण्डेय जी को आज हम ऐसे दौर में याद कर रहें है जब राजनीति में त्याग,बलिदान, देशभक्ति की बातें गौड़ हो गयी है।यह पुरी तौर से स्वार्थो से प्रेरित हो गयी है।राजनीति से सिद्धांतो की बात गायब है।नेताओं के पास राष्ट्र को देने के लिए कुछ नही है केवल लेने की होड़ है। अब तो नफरत की राजनीति शुरु हो गयी है। लोकतंत्र,संविधान,खतरे में है। सरकार घोर दक्षिणपंथी,और फससिस्ट है। पाण्डेय की विचारधारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की शोषणविहीन समतामूलक,समाज के निर्माण वाली रही है। उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।श्रद्धांजलि सभा में कोंग्रस पार्टी के पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, रविकांत राय,अरविन्द कुमार मिश्र,रामनगीना पाण्डेय,भा ज पा के विजयशंकर राय, बृजेन्द्र राय, सपा के सूरज राम बगी,एडवोकेट राम यश यादव,भा क पा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव,सह सचिव ईश्वरलाल गुप्ता,राम अवध शशिकांत कुश्वहा ,राजेन्द्र राय रामलाल,अशोक मिश्र,शमीम अहमद,सुरेंद्र राम,संजय राम,रामबचन बिंद,शिवचरण चौबे,ऋषि पाण्डेय,बटोर गुप्ता,बच्चेलाल, दिनेश प्रजापति, आदि ने अपना विचार प्रगट करते हुए उन्हे स्मरण किया।अध्यक्षता किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधयाक राजेंद्र यादव,एवं संचालन पार्टी जिला सचिव जनार्दन राम ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button